..तो क्या पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई पर हमला, शिवगढ़ की सत्ता हथियाने का ‘रक्त चरित्र ‘ है ?
विनोद दूबे को लेकर: समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शमीम अहमद और धीरज ओझा के भाई भाजपा नेता नीरज ओझा के बीच हुई बात चीत का तथाकथित आडियो हुआ वायरल

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
बीते मंगलवार की रात भाजपा के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के भाई अधिवक्ता नीरज ओझा रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि रानीगंज के बभनमई रामगढ़ में वह कार्यालय के बाहर टहल रहे थे कि इसी बीच एक कार आकर रुकी और उसमें सवार एक व्यक्ति ने उन पर फायरिंग कर दी. जान बचाने को वह भागे लेकिन तब तक एक गोली उनके बाएं पैर में लग गई. इसके अगले दिन प्रतिद्वंदी नेता विनोद दूबे और अन्य लोगों के विरुद्ध नामज़द तहरीर दे दी.
इस पूरे वारदात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है.ज्यादतर लोग इस मामले को विनोद दूबे के खिलाफ षड्यंत्र बता रहे हैं. इसके पीछे खास वजह भी है. वो है शिवगढ़ ब्लॉक की प्रमुखी. आपको बता दें की शिवगढ़ ब्लॉक के प्रमुखी को लेकर पूर्व विधायक धीरज ओझा और विनोद दूबे में वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है. आरोप है कि धीरज ओझा ने किसी तरह से अपने प्रत्यासी को चुनाव तो जितवा लिया लेकिन नव निर्वाचित प्रमुख को आज तक ब्लॉक की फाइल में दस्तखत करने का अवसर नहीं मिला.
हाल ही में शिवगढ़ ब्लॉक में हुई बैठक के दौरान धीरज ओझा और विनोद दुबे के बीच तीखी नोक झोक हुई थी. इसलिए लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं उस नोक-झोक का बदला तो नहीं लिया किसी पक्ष ने फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज ओझा के बताये अनुसार हमलावरों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. गोली उनकी जांघ को चीरते हुए निकल गयी.
गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान विनोद दूबे ने बताया की मामला पूरी तरह से फर्जी है. जिस तरीके से पूर्व विधायक धीरज ओझा ने सत्ता का दुरपयोग करते हुए जिस तरह पर्मुख पद को लेकर बेमानी की उसी तरह से अब मेरे ऊपर फर्जी मुकदमें लदवाकर मुझे अपने रास्ते से हटाना चाहते हैं. लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे.लोकतंत्र में जनता मालिक होती है जनता ने विधायक को नकार दिया है और बची खुची कसर वो अब खो देंगे. जनता सब देख रही है जान रही है.
वायरल आडिओ को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म
सोशल मीडिया पर सुबह से ही एक आडिओ वायरल हो रहा है. यह आडिओ समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शमीम अहमद और धीरज ओझा के भाई भाजपा नेता नीरज ओझा के बीच का बताया जा रहा है. आप भी देखें वायरल आडिओ .खैर गाँव लहरिया न्यूज इस आडिओ की पुष्टि नहीं करता है…
सम्बंधित खबर , यह भी देखें ….
शिवगढ़ ब्लॉक: वर्चस्व की जंग में पूर्व विधायक धीरज ओझा पर फिर भारी पड़े विनोद दूबे