प्रतापगढ़ के सियाराम को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रवेश कुमार ने उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्रेषित आमंत्रण पत्र सौंपा।
गाँव लहरियां न्यूज /प्रतापगढ़
श्रीराम जन्मभूमि निर्माण में एक करोड़ रुपये का दान देने वाले सियाराम उमरवैश्य को मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता मिला, आरएसएस प्केरतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक प्रवेश कुमार ने उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्रेषित आमंत्रण पत्र सौंपा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि “संपूर्ण विश्व के हिंदुओं के लिए 22 जनवरी की तिथि ऐतिहासिक है, भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण एक नए युग का सूत्रपात है’
वहीं समारोह में उपस्थित रहने का आमंत्रण पाकर सियाराम उमरवैश्य भावविभोर हो गए बोले “मेरा जीवन धन्य हो गया. यह आमंत्रण प्रभु राम की असीम कृपा का प्रमाण है. मैंने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि ऐसा पुनीत अवसर प्राप्त होगा’
इस मौके पर नगर संघचालक राजनारायण सिंह.विभाग कार्यवाह हरीश. विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. सौरभ पांडेय. जिला प्रचारक शिव प्रसाद. जिला कार्यवाह हेमंत. नगर प्रचारक आलोक.अशोक शर्मा. रामराज उमरवैश्य. श्यामराज उमरवैश्य आदि मौजूद रहे..