संग्रामपुर क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा जांच, संदिग्धों की हुई पूछताछ

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
संग्रामपुर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रीय बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उपनिरीक्षक विनोद पांडेय ने मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शीतलागंज और मिश्रौली माफी की शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्ड की तैनाती, आपातकालीन अलार्म और सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता जैसे प्रमुख बिंदुओं की जांच की। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही, बैंकों के आसपास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनकी पासबुक की जांच की गई। जिनके पास पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं पाए गए, उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में बैंक संबंधित अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया गया।