सप्त दिवसीय राम कथा समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
धम्मौर ब्लॉक के भांटी गांव में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय राम कथा का रविवार को विधिवत समापन हुआ। कथा की पूर्णाहुति के बाद सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।इस सात दिवसीय राम कथा का आयोजन ग्राम भांटी निवासी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी सिंह के निज आवास पर किया गया था। कथा के समापन पर पूर्णाहुति और हवन-पूजन के उपरांत सोमवार को क्षेत्र के श्रद्धालुजनों और ग्रामीणों के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि आयोजन में 1001 ब्राह्मणों को विधिपूर्वक भोजन कराकर यथायोग्य दक्षिणा दी गई, साथ ही दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने बताया कि धर्म और संस्कृति की समृद्ध परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।