आरोप: कार के दहेज की मांग पर टूटी शादी, लड़की के पिता ने सीएम और प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कंधई थाना क्षेत्र के पूरे पांडे दीवानगंज गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ऐन वक्त पर बारात आने से इनकार कर दिया गया। 28 मई को तय शादी से मात्र कुछ दिन पहले वर पक्ष ने चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर शादी से मना कर दिया। इससे वधू पक्ष में मायूसी और आक्रोश का माहौल है।पीड़ित पिता दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि उनकी बेटी आरती की शादी जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी लालता सरोज के पुत्र शैलेन्द्र सरोज से तय हुई थी। 5 नवंबर को सगाई और 9 नवंबर को तिलक की रस्म पूरी की गई थी, जिसमें करीब 12 लाख रुपये का खर्च किया गया। इसमें नकद 6 लाख रुपये, सोने की चेन, अंगूठी और अन्य सामान शामिल था।दिनेश कुमार के अनुसार, लड़के के भाई द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कार की मांग की गई। 4 मई को अगुआ के माध्यम से सूचना दी गई कि यदि दहेज में कार दी जाती है तो ही बारात आएगी। वधू पक्ष के लोगों ने जौनपुर जाकर पंचायत भी की, लेकिन लड़के वालों ने अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया।शादी टूटने से आहत पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, महिला थाना, और कंधई पुलिस को तहरीर देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थाना प्रभारी कंधई गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button