फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने का एसडीएम पर आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
ज़मीन हड़पने की नीयत से एक व्यक्ति फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे रहा है। पीड़ित ने इस संबंध में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न करने की दरखास्त की है। पट्टी तहसील क्षेत्र के चरैया गांव के रहने वाले हरिदान पुत्र मदनलाल ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है उनकी पहली पत्नी का बेटा अच्छेलाल गलत तरीके से अपनी मां सावित्री देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन जायदाद हड़पना चाहता है । इस संबंध में उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मृत्यु प्रमाण पत्र में गलत तिथि ना अंकित करने तथा कुटुंब परिवार रजिस्टर प्रमाण संबंध में कोई भी कार्यवाही न करने की अपील पीड़ित ने किया है।
इस संबंध में जब हमारी बात एसडीएम पट्टी देश दीपक से की गई तो उन्होंने बताया कि, मामला मेरे संज्ञान में है जांच चल रही है। दोनों पक्षों को सुना गया है जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।