विश्व पर्यावरण दिवस पर रामगंज नगर पंचायत में लगाए गए पौधे
पर्यावरण को बचाने के लिए करें वृक्षारोपण – राकेश सिंह

गाँव लहरिया न्यूज/रामगंज
प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज रामगंज नगर पंचायत कार्यालय और मानपुर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन राकेश सिंह ने वृक्षारोपण कर लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के चलते आज पर्यावरण गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री फेलो स्नेहा जायसवाल, मुन्ना सिंह , सभासद शक्ति सिंह, सभासद प्रशांत जायसवाल, सियाराम वर्मा, गुड्डू उपाध्याय, जोखन सिंह मामा, रिंकू सिंह, सिद्धार्थ सिंह, राजन श्रीवास्तव, मोहन सिंह, निक्कू सिंह समेत नगर पंचायत के बहुत सारे कर्मचारी उपस्थित रहे।