आदर्श नगर पंचायत पट्टी में बापू और शास्त्री जी को नमन करते हुए लिया स्वच्छता का संकल्प
पट्टी को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्रों को चेयरमैन अशोक जायसवाल ने किया सम्मानित

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
आदर्श नगर पंचायत पट्टी कार्यालय में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने नमन किया और स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सफाई कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों को शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
बिस्मिल्ला खान ने बताया हमें महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलना चाहिए कार्यक्रम का संचालन जिला योजना समिति सदस्य राम चरित्र वर्मा ने किया इस अवसर पर सभासद सजीवन सोनी, रजनीश मौर्या, सत्यप्रकाश जायसवाल,संतोष पुष्पाकर, मोहम्मद कैफ, अतुल कुमार सिंह, गौरव श्रीवास्तव, आईटी प्रमुख आलोक सोनी, मण्डल मंत्री मनोज खण्डेलवाल,रमेश सोनी एवं समस्त नगर पंचायत कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।