पट्टी, गधियाँवा की बेटी का बिहार जूनियर शिक्षा बोर्ड में हुआ चयन
परिवार सहित पूरे गाँव में दौड़ी खुशी की लहर, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पाण्डेय की फुफेरी बहन हैँ 'मन्दाकिनी'
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील के गधियाँवा ग्राम सभा की बिटिया मंदाकनी(रेशम) शुक्ला का बिहार के जूनियर शिक्षा बोर्ड में शिक्षिका के पद पर चयन हुआ है। इस खबर को सुनते ही जहां एकतरफ पूरे गांव में खुशी का लहर दौड़ गया है वहीं सगे संबंधियों की तरफ बधाई का तांता लग गया। आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अविनाश पांडेय की मंदाकनी फुफेरी बहन हैं। अविनाश ने मीडिया से बताया कि, मंदाकनी इस परीक्षा के लिए दिनरात बहुत मेहनत कर रही थी। ऐसे में उनकी मेहनत रंग लाई और अब वह जूनियर विद्यालय में शिक्षिका नियुक्त हो चुकी हैं। पूरे ग्राम सभा मे में यह पहला मौका है जब कोई बहन-बेटी शिक्षिका बनकर गांव का नाम रोशन कर रही है।