PATTI : 7 दिन से गायब हैं बेटियां, नहीं मिला कोई सुराग , माँ ने लगायी योगी सरकार से गुहार

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी पट्टी क़स्बे के सधईपुर गाँव से 23 जुलाई को गायब हुई बेटियां अभी तक नहीं मिल सकी हैं.पुलिस खाली हाथ है. परिजनों का बुरा हाल है. आपको बता दें की बीते 23 जुलाई की शाम को सधईपुर गाँव से दो लड़कियां गायब हो गई. परिजनों के अनुसार कुंदनपुर के गाँव के रहने वाले राजू सरोज ने फोन पर बताया कि तुम्हारी लड़कियों को अनुज यादव ले गया है ….FIR अभी न दर्ज करो..लड़के की लोकेशन दिल्ली में मिल गई है मैं जा रहा हूँ उसे ले आने …लेकिन जब राजू कहे के मुताबिक लड़कियों को हाज़िर नही कर पाए तब ..गायब हुई लड़कियों के परिजनों ने पट्टी कोतवाली में नामज़द तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की …पूरी घटना में राजो का नाम बार बार आ रहा है ..जब गाँव लहरिया न्यूज ने राजू सरोज से बात की तो उन्होंने कहा गाँव के होने के नाते उन्होंने मदद की नियत से पीड़ित पिता के पास फोन किया था .लेकिन जब लड़की नहीं बरामद हुई तो उन्होंने खुद पीड़ित से आग्रह किया की वह जो चाहे अब कर सकता है. गाँव के कुछ लोग अब मुझे फ़साने के लिए मामले में राजनीती कर रहे हैं. पिछले सात दिन से पीड़ित परिवार अपनी बच्चियों को ढूंढ रहा है लेकिन लड़कियों के गायब होने की गुत्थी उलझती ही जा रही है. गाँव लहरिया न्यूज से बात चीत के दौरान गायब हुई लड़कियों की मन ने प्रशासन से जयाय की गुहार लगायी है.

Related Articles

Back to top button