नगर कोतवाल व दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ दी गई अर्जी की नियत तिथि 31 जनवरी 2024 को की गई
गांव लहरिया/रियासत अली
सुल्तानपुर। कोतवाली नगर के पंचोपीरान निवासी रिजवान अहमद ने नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र अग्निहोत्री व दीवान अभिषेक मिश्र पर मानव अधिकार, हनन करने व गाली देकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसमे 10 जनवरी 2024 की तिथि नियत की थी। जिसमे नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय, इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र अग्निहोत्री, दीवान अभिषेक मिश्र ने पैरवी के लिए सन्तोष कुमार पाण्डेय को अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है। अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने अपना वकालत नामा दाखिल करते हुए माननीय न्यायालय से याचिका की कॉपी दिलाने व आपत्ति दाखिल करने हेतु समय की मांग किया जिस पर माननीय न्यायालय ने सुनवाई हेतु 31 जनवरी 2024 की तिथि नियत की है।