‘माना’ के प्रयासों से सुधरेगी नारंगपुर की सड़क
लोकनिर्माण विभाग करा रहा पाट होल्स को पक्का
पट्टी : अंकित पांडेय : सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे मे सड़क यह कोई पहले नहीं बल्कि प्रतापगढ़ की सड़कों का हाल है । इस हाल को सुधारने के लिए पत्रकार संघ के अध्यक्ष नारंगपुर निवासी मनवेन्द्र सिंह ‘माना’ ने सड़क पर हुए गड्ढों की शिकायत अधिकारियों से की थी । अधिकारियों द्वारा बताया गया की मौषम अनुकूल होते ही तत्काल सड़क पर हुए पाट होल्स को पक्का पैच करा दिया जाएगा और प्राप्त सूचना के अनुसार विभाग ने सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है ।