जानिए क्या है जंगलों के बेताज बादशाह रहे ‘डकैत ददुआ’ का पट्टी कनेक्शन, बन रही है फिल्म

चित्रकूट और बांदा के जंगलों के बेताज बादशाह रहे दस्यु सरगना शिव कुमार उर्फ ददुआ पर  मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया बना रहे हैं फिल्म

चित्रकूट और बांदा के जंगलों के बेताज बादशाह रहे दस्यु सरगना शिव कुमार उर्फ ददुआ के जीवन पर आधारित एक  फिल्म बन रही है। जिसकी शूटिंग बांदा के बीहड़ जंगल कोल्हुआ में हुई है। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। घमासान नाम की इस फिल्म में ददुआ का किरदार अरशद वारसी निभा रहे हैं, जबकि राजपाल यादव और प्रतीक गांधी भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

जानकारों के मुताबिक पिता के अपमान का बदला लेने को डाकू बना था ददुआ

पाठा के जंगलों में तीन दशक तक आतंक का पर्याय रहे डाकू ददुआ चित्रकूट जिले के देवकली गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि ददुआ के पिता को उसके नजदीकी गांव के दबंग ने निर्वस्त्र करके घुमाया था और उसके बाद हत्या कर दी थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए ददुआ बागी हो गया। उसने 1984 में अपना एक गैंग बनाया।1986 में मुखबरी के शक में उसने 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद ददुआ अपराध की दुनिया में सुर्खियों में छा गया। उस पर 400 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। 2007 में एसटीएफ ने एक मुठभेड़ के दौरान उसे ढेर कर दिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया इस पर घमासान नाम की फिल्म बना रहे हैं।

जंगलों के बेताज बादशाह रहे ‘डकैत ददुआ’ का पट्टी कनेक्शन

पट्टी से भी ददुआ के भतीजे राम सिंह पटेल विधायक है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर राम सिंह पटेल ने विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ हराया था ।

 

Related Articles

Back to top button