सेंट जेवियर्स स्कूल, पट्टी में सीबीएसई परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्यालय का 12वीं का परिणाम 95% और हाईस्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सीबीएसइ द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सेंट जेवियर्स स्कूल, पट्टी के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक रहा। इंटरमीडिएट में दिव्या गुप्ता ने सर्वाधिक 95% अंक प्राप्त किए, जबकि हाईस्कूल में हर्षित सिंह ने 97.9% अंक पाकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का 12वीं का परिणाम 95% और हाईस्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।परिणाम के पश्चात प्रधानाचार्य संतोष जैकब, सतीश कुमार श्रीवास्तव और शिक्षकों ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ ने विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह के अस्वस्थ होने के बावजूद मेहनत करके विद्यालय की सफलता सुनिश्चित की।
बाकी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावीयों की सूची इस प्रकार है…