घर से निकले पति दो दिन बाद भी नहीं लौटे, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी।

कोतवाली क्षेत्र के पट्टी खास वार्ड नंबर-2 निवासी विजयलक्ष्मी ने अपने 60 वर्षीय पति सदानंद मिश्र की गुमशुदगी को लेकर शनिवार को कोतवाली पट्टी में शिकायत दर्ज कराई है।पीड़िता विजयलक्ष्मी के अनुसार, उनके पति गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि दो घंटे में लौट आएंगे, लेकिन उसके बाद से वे वापस नहीं आए।शुरुआत में परिजनों ने उन्हें रिश्तेदारों और परिचितों के यहां ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो शनिवार दोपहर को कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी गई।पलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आसपास के थाना क्षेत्रों और रिश्तेदारों से संपर्क कर सदानंद मिश्र की तलाश की जा रही है।परिवार वालों की चिंता गहराती जा रही है। किसी को भी कुछ जानकारी हो तो पुलिस या परिजनों से संपर्क करने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button