पट्टी बाज़ार में हादसों को दावत दे रहे बिजली के लटकते तार

बिजली के लटकते तार में अक्सर बड़े वाहन फंस जाते हैं
पट्टी में बिजली विभाग का हाल ही बेहाल है।दुनिया बदल रही है लेकिन पट्टी में विकास की रफ़्तार थम सी गयी है. कायदे से तो जमीन के अन्दर केबल डाल कर ले जाया जाना चाहिये लेकिन यहाँ पर तो जो तार ऊंचाई पर होने चाहिए वे लटक रहे हैं। हालत ये है कि कई जगह ये तार इतने नीचे लटके हैं कि बड़े वाहन जब गुजरते हैं तो या तो फंस जाते हैं या फिर रगड़ते हुए निकलते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने इसको लेकर लोग विभागीय अधिकारियों कई बार सूचित किया । फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पूर्व में जब इस सम्बन्ध में गाँव लहरिया ने SDO से बात की थी तो उन्होंने बताया था की मामला संज्ञान मने है और बिजली के बड़े पोल मंगवाये गए हैं. जल्द ही पूरे बाजार में पुराने पोल को बदल कर नए पोल लगाये जायेंगे और तार की जगह केबल डाली जाएगी.