अच्छी पहल : समाजसेवी ने गाँव के प्राइमरी स्कूल को हाईटेक बनाने हेतु खर्च की बड़ी रकम

उपाध्यापुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय को डोनेट किया कम्पूटर समेत बड़ा सामान

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

“किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार जीना इसी का नाम है …” लोगों के लिए मन को अच्छा लगने वाला गीत भर है लेकिन उपाध्यापुर गाँव के रहने वाले युवा समाजसेवी अलोक रंजन के लिए जीवन जीने का फलसफा बन गया है. ..अलोक ने गाँव से शहर को पलायन कर गए बड़े बड़े धन्नासेठों को आइना दिखाने का भी काम किया है जो कमाते तो करोड़ों में हैं लेकिन जब बात आती है अपने गाँव को चमकाने की तो लाखों  बुराइयाँ बताकर  मुंह फेर लेते हैं.

गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान अलोक ने बताया कि यह सामाजिक कार्य हमने अपनी कंपनी इटरनल कॉर्पोरेट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के CSR विंग “अभ्युदय वात्सल्यम् फाउंडेशन” द्वारा संपन्न किया।  गाँव में प्राथमिक विद्यालय उपाध्यायपुर को हाईटेक बनाने के लिए  कंप्यूटर सेट, प्रोजेक्टर, सीसीटीवी (CCTV), इंटरनेट हेतु राउटर, स्पीकर, और कंप्यूटर डेस्क प्रदान किया।  अलोक ने यह भी बताया कि इस सामाजिक कार्यक्रम का प्रस्ताव विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सिंह और सहायक अध्यापक कौशलेंद्र तिवारी एवं मदन मोहन तिवारी ने विगत वर्ष दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए हम इस छोटे से प्रयास को सफल बना सके। आने वाले कुछ महीनों में विद्यालय परिवार को हर तरीक़े से सुसज्जित और भव्य बनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने की योजना है।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र  कुमार सिंह, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, दादा सत्यनारायण तिवारी, रामकृष्ण मिश्रा, कपिलदेव तिवारी और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ़ उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Back to top button