प्रतापगढ़ वालों के लिए पत्रकार बनने का सुनहरा अवसर, आप भी बन सकते हैं ‘विलेज रिपोर्टर’
ग्रामीण भारत की बुलंद आवाज 'गाँव लहरिया' न्यूज चैनल जुड़ कर कर सकते हैं पत्रकारिता
ग्रामीण भारत की बुलंद आवाज ‘गाँव लहरिया’ न्यूज चैनल जुड़ कर कर सकते हैं पत्रकारिता
पत्रकारिता में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने की दिशा में गाँव लहरिया न्यूज ने सहज-सारथी फाउंडेशन के साथ मिलकर #villagereporter की शुरुवात की है। अगर आपके पास पत्रकरिता में कैरियर बनाने अथवा पत्रकरिता के माध्यम से समाजसेवा की चाहत है आप गाँव लहरिया न्यूज की #villagereporter मुहीम से जुड़ कर पत्रकार बन सकते हैं ।
#villagereporter मुहीम में पत्रकार साथियों को www.gaonlahariya.com के साथ सीखने और अपने मन का स्वतंत्र होकर काम करने का मौका मिलेगा । #villagereporter मुहीम में एक महीने की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी। इस दौरान #Sahaj-Sarathifellowship के रूप में भत्ता व ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्रमाण पत्र भी मिलेगा। एक माह की ट्रेनिंग के बाद यदि पत्रकार साथी उपयुक्त व् इक्षुक हुए तो उन्हें आगे चल कर गाँव लहरिया के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने व लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। अभी यह मुहीम सिर्फ प्रतापगढ़ जनपद के लिए शुरू हो रही है आगे चलकर पूरे प्रदेश के साथ साथ देश भर में चलाया जायेगा ।
क्यूँ शुरू हुआ #villagereporter मुहीम
सामाजिक क्षेत्र की प्रसिद्द संस्था सहज-सारथी फाउंडेशन की चेयरपर्सन एडवोकेट सत्येन्द्र चन्द्र त्रिपाठी ने #villagereporter मुहीम के शुभारम्भ के अवसर पर बताया कि सहज-सारथी फाउंडेशन समाज के जिम्मेदार और जागरूक लोगों को संगठित करने, अपने समाज को बेहतर खुशहाल बनाने के उद्देश्य से ही आपका यह ‘सहज सारथी फाउंडेशन’ आप सब के बीच है। फाउंडेशन की चीफ एक्सक्यूटिव कनकलता त्रिपाठी ने कहा कि हम समाज के सक्षम लोग किसी की मुस्कुराहटों का कारण बन सकें । किसी जरूरत मंद की मदद कर सकें। अपनी प्रकृति को मिलजुलकर संवार सकें अपनी संस्कृति को संरक्षित और पोषित कर सकें इसके लिए हमें एक होकर संगठित प्रयास करना होगा। इस कड़ी में गाँव का जागरूक होना बहुत जरूरी है । ऐसे में जबकि भारत को गावों का देश कहा जाता है 70 प्रतिशत की आबादी गाँवों में रहती है यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि गाँव तक सूचना का कोई मजबूत माध्यम तैयार किया जाय गाँव की समस्या गाँव की खूबी स्वयं गाँव के लोग अपनी जुबानी बताएं इसलिए गाँव लहरिया न्यूज के साथ मिलकर #villagereporter मुहीम शुरू की जा रही है ।
क्या है गाँव लहरिया
GaonLahariya.com राज्यों में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी वेबसाइट है। यह अन्य भाषाई साइटों की अपेक्षा अधिक विविधतापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराती है। हमारी वेबसाइट हमेशा अपडेट होती रहती है, जिससे हम हर बड़ी जानकारी को ऑनलाइन पाठकों एवं दर्शकों तक पहुँचाने का निष्पक्ष एवं निरंतर प्रयास करते हैं। GaonLahariya.com हर वर्ग के पाठकों को प्रतिदिन गाँव जुड़ी जानकारी और ज्योतिष / कर्मकांड समेत जीवन की हर अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रुचिकर और विस्तृत सामग्री उपलब्ध कराते हैं। साथ ही उन्हें त्योहारों व घटनाओं से लेकर उनके अपने शहर/गाँव तक की हर हलचल पर विशेषज्ञों के विचार- विश्लेषण को भी यहां उपलब्ध करते हैं।आज मौजूदा इंटरनेट के दौर में विश्वसनीयता सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण चुनौती है जिसको पूरा करना हर डिजिटल प्लेटफार्म की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी साथ ही प्राथमिकता भी है GaonLahariya.com प्रदेश के साथ समाज की भी ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए सत्य निष्ठ, निष्पक्ष और जन पक्षधरता की पत्रकारिता को सदैव बनाये रखने का प्रयास करती है ।
ऐसे करें आवेदन
गूगल फ़ार्म के इस लिंक को ओपन कर डिटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं
https://forms.gle/Xe3AT6ygsKLxPPFz5
अधिक जानकारी के लिए इन नम्बर पर संपर्क करें : 7081340000, 7718056321, 9452537575