पूर्व वरिष्ठ प्रशासक से स्वामी कमलानंद गिरि बने डॉ. कमल टावरी, उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर

ग्राम पंचायतों, ग्रामीणों, गौशालाओं, पर्यावरण प्रेमियों, ग्रामीण युवाओं व महिलाओं आदि को अपने जीवन के अनुभव का लाभ देकर प्रोत्साहित करने के राष्ट्रीय यज्ञ में जुटे हुए हैं स्वामी

 

उत्तर प्रदेश काडर में 1968 बैच के आईएएस अधिकारी हैं डॉ. टावरी
लखनऊ 11 नवंबर। उत्तर प्रदेश काडर में 1968 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर कमल टावरी अब स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज हो गए हैं। उन्होंने विगत महीनों संतवेश धारण किया। सेवानिवृत्ति के डेढ़ दशक बाद भी वह लगातार ग्राम पंचायतों, ग्रामीणों, गौशालाओं, पर्यावरण प्रेमियों, ग्रामीण युवाओं व महिलाओं आदि को अपने जीवन के अनुभव का लाभ देकर प्रोत्साहित करने के राष्ट्रीय यज्ञ में जुटे हुए हैं।

महाराष्ट्र के गांधीग्राम वर्धा में वर्ष 1946 में जन्मे कमलानन्द गिरि (डॉक्टर कमल टावरी) इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रवास पर हैं। वह बीते आठ नवंबर को नागपुर से लखनऊ पहुंचे। उन्होंने अपनी दो बड़ी बहनों रुक्मिणी तथा बहनोई भागीरथ प्रसाद जी के साथ श्रीअयोध्याधाम की तीर्थयात्रा की। दस नवंबर को लखनऊ पहुंचकर उन्होंने लखनऊ कमिश्नरी के ग्रामीण कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


स्वामी कमलानन्द गिरि देर शाम विकास नगर पहुंचे जहां उन्होंने भाग्योदय फाउंडेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। भाग्योदय परिवार के कार्यकर्ताओं ने भगवा वेश धारण करने के उपरांत प्रथम लखनऊ आगमन पर उनका भावभीना अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष आचार्य राम महेश मिश्र, न्यासी नीना अग्रवाल, प्रदीप नारायण बालिया, डॉ वंशराज मौर्य, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. हरीश अग्रवाल, राकेश चंद्र अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. शुभ्रा अग्रवाल, विनय प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। स्वामी कमलानंद ने भाग्योदय फाउंडेशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए सबका सम्यक मार्गदर्शन किया।

स्वामी कमलानंद गिरि शुक्रवार को प्रहलादनगरी हरदोई पहुंचे। हनुमत धाम आश्रम भूराटीकुर में शिवम बाजपेई व शुभम बाजपेई के नेतृत्व में आश्रमवासियों ने उनका स्वागत किया। पटना से आए प्रभु नारायण दत्त ब्रह्मचारी तथा ग्रामवासियों ने श्री स्वामी जी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। डॉ टावरी ने इस मौके पर ग्रामवासियों को संबोधित किया। वह सुरसा ब्लाक मुख्यालय स्थित ग्राम सचिवालय में भी पहुंचे, जहां ग्राम प्रधान मार्गदर्शक प्रतिनिधि संदीप कुमार मिश्र सहित विभिन्न ग्राम ग्राम प्रधानों ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने डॉ. टावरी से ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण स्वावलंबन के मुद्दों पर उनके विचार जाने और मार्गदर्शन प्राप्त किया। मलिहामऊ स्थित डॉ. हरिशंकर मिश्र महाविद्यालय में ब्लाक प्रमुख धनंजय मिश्र व विद्यालय प्रबंधक श्यामजी मिश्र से विचार विनिमय करने के उपरांत स्वामी कमलानंद गिरि उन्नाव गए, जहां उन्होंने मियागंज में चल रहे राजसूय यज्ञ की बौद्धिक संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

स्वामी कमलानन्द गिरि 16 अक्टूबर तक लखनऊ में प्रवास कर आसपास के जनपदों में पहुंचेंगे। वह तीर्थराज नैमिषारण्य भी जाएंगे। वह शनिवार को इंदिरानगर सेक्टर 11 के समीपस्थ हरिहरनगर स्थित ज्ञान गंगा गुरुकुलम सभागार में भाग्योदय फाउंडेशन द्वारा आयोजित पूर्व प्रशासकों की संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button