राममंदिर निर्माण में कार सेवकों के योगदान को याद कर भाउक हुए पूर्व मंत्री
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय पर हुआ कार सेवकों का सम्मान

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल द्वारा आयोजित कारसेवकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह जी ने सभी कारसेवकों को अंगवस्त्र पहनाकर और श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी पत्रकारों को सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, एसडीओ जेई विद्युत विभाग को सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कारसेवकों के बलिदान का परिणाम है कि अयोध्या जी में भव्य मंदिर बनकर तैयार है ।समाज को सुसज्जित रखने में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार बन्धुओं का भी योगदान है।सम्मानित कारसेवक में जयप्रकाश जायसवाल,लालचंद्र मोदनवाल, प्रेमप्रकाश खण्डेलवाल, अतुल खंडेलवाल, राजकुमार मोदनवाल,अनिल खंडेलवाल,प्रमोद खंडेलवाल, रमापति चौरसिया, शिव आसरे पांडेय,सुरेश जायसवाल,हरिश्चंद्र बरनवाल ,नागेंद्र मिश्रा,दयाराम प्रजापति,मनोज खंडेलवाल,पवन खंडेलवाल, रामचंद्र जायसवाल, सुधीर श्रीवास्तव,भरतलाल बरनवाल, दिनेश शुक्ला को सम्मानित किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने आए हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह,संघ प्रचारक दीपकदेव,पवन कुमार सिंह,राम चरित्र वर्मा,अशोक श्रीवास्तव,नगर पंचायत पट्टी के समस्त सभासद मौजूद रहे ।