बरहूपुर बाजार में ऑटो पार्ट्स दुकानदार पर फायरिंग – पुलिस जांच में जुटी

बृजेश विश्वकर्मा (45) पर झोंका गया था फायर

गांव लहरिया (प्रतिनिधि)

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर बाजार में सोमवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक ऑटो पार्ट्स दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने दुकानदार बृजेश विश्वकर्मा (45) पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ज़मीनी विवाद बना विवाद की वज़ह

घटना के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है। बरहूपुर निवासी संतलाल के पड़ोसी बृजेश विश्वकर्मा की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। गांव के ही फूलचंद के साथ जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। एक महीने पहले दोनों पक्षों में इसी विवाद को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि उस दौरान बृजेश ने संतलाल का पक्ष लिया था, जिससे फूलचंद और उसके परिवार में नाराजगी थी।सोमवार रात करीब 8 बजे बृजेश बरहूपुर बाजार में ईरानी की दुकान से सामान ले रहे थे, तभी फूलचंद का भाई बीरबल, सौरभ, रमन और गांव के बबलू के साथ वहां पहुंचा। मौके का फायदा उठाकर बीरबल ने बृजेश पर गोली चला दी। एक गोली उनके सीने के बाईं ओर लगी जबकि दूसरी गोली उनके चेहरे को छूकर निकल गई। जान बचाने के लिए बृजेश पास की दुकान में बने अपने मामा के घर में भाग गए।हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

घटना पर क्या बोले कोतवाली प्रभारी

कोतवाली प्रभारी अमन कुमार दीक्षित ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

 

 

Related Articles

Back to top button