देईडीह धौराहरा में जमकर हुई मार-पीट कुल्हाड़ी चली

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 

पट्टी कोतवाली के देईडीह धौराहरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में चोटिल ननकऊ यादव पुत्र रामराज यादव का कहना है कि उसके पड़ोसी अशोक पड़ोसी अशोक और दीपक से जमीनी विवाद है. इसी विवाद के चलते पड़ोसियों ने शाम 4:30 बजे के आसपास  सूरज मंगता के साथ लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर उस पर हमला बोल दिए और और जान से मारने की नियत से हमला कर दिए. मार पीट में ननकऊ के आलावा उसके परिवार के सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पीडित ने मामले में नामज़द तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

Related Articles

Back to top button