रहस्यमई ढंग से गायब हुई बेटियों को ढूंढ रहा परिवार प्रार्थना पत्र के 6 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई F.I.R.

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सधईपुर गांव का है. जहाँ के निवासी देवराज गौतम का कहना है कि उनकी नाबालिक पुत्री और 20 वर्षीय भांजी 23 जुलाई की शाम से ही लापता है. बेटियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने पड़ताल के दौरान उन्हें बहुत खोज बीन की लेकिन पता नहीं चला …बेटियों को ढूंढ रहे परिजनों ने कोतवाली पट्टी में नामजद तहरीर देते हुए बेटियों की खोजबीन के लिए पुलिस के पास मदद के लिय गए. परिजनों की मानें तो पुलिस पूछताछ तो कर रही है लेकिन की FIR नहीं दर्ज किया है. बेटियों के साथ किसी अनहोनी को लेकर परिवार डरा-सहमा है. पीडित ने गाँव लहरिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगायी है और कुछ खुलासा भी किया है देखें वीडियो …