विश्व पर्यावरण दिवस पर संग्रामपुर सीएचसी में डॉक्टर संतोष सिंह ने किया पौधारोपण

गांव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने अस्पताल परिसर में नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि शुद्ध वायु और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण आवश्यक है। आज लगाए गए पौधे भविष्य में न केवल वातावरण को शुद्ध करेंगे बल्कि मानव जीवन के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में फार्मासिस्ट बृजेंद्र यादव, बीसीपीएम तीर्थराज यादव और वार्ड बॉय संजय पाठक ने भी एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भागीदारी निभाई। अस्पताल परिसर में हुए इस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास से आमजन को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया गया।