ग्रामों में विशेष ग्राम अदालत का आयोजन करके लम्बित पुराने वादों का निस्तारण तीव्रता से करें-डीएम
गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में 10 वर्ष से अधिक समय के चकन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों एवं 05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित पुराने वादों की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में धारा-52 के अन्तर्गत लक्षित ग्रामों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति की जाये। ग्रामों में विशेष ग्राम अदालत का आयोजन करके लम्बित पुराने वादों का निस्तारण तीव्रता से किया जाये। 10 वर्ष से अधिक समय के चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की चकबन्दी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाये। अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय पर रहकर अपने पदीय दायित्वों को निर्वहन करें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालक चकबन्दी अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी दयानन्द सिंह चौहान, चकबन्दी अधिकारीगण आेंंकार शरण सिंह, लाल बहादुर सिंह, कौशलानन्द, राजेश त्रिपाठी व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण राधेश्याम गुप्ता, इन्द्रेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।