स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया पुरस्कृत

रोवर्स में अनुज कुमार को जनपद में प्रथम स्थान तथा रेंजर्स में आकांक्षा शर्मा को प्रथम तथा पिंकी देवी को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर मिला पुरूस्कार

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अनुज कुमार तथा छात्र पिंकी देवी वा भाग 3 की छात्रा आकांक्षा शर्मा को आज जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ सरदार सिंह द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने गाँव लहरिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह पुरस्कार जनपद स्तर पर आयोजित बीएसजी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रोवर्स में अनुज कुमार को जनपद में प्रथम स्थान तथा रेंजर्स में आकांक्षा शर्मा को प्रथम तथा पिंकी देवी को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर मिला है.

छात्र-छात्राओं के पुरस्कृत होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पांडे ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इन छात्राओं ने जनपद स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं साथ ही रोवर्स प्रभारी डॉक्टर दिलीप सिंह तथा रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर रागनी सोनकर को बधाई देता हूं कि उनके द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन किया गया जिसके कारण यह बच्चे उसे मुकाम तक पहुंचे. इस अवसर पर डॉक्टर केपी सिंह, डॉक्टर आरबी अग्रहरि, डॉक्टर मिथिलेश, डॉक्टर राकेश पांडे, डॉक्टर बृजेश, ने भी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Related Articles

Back to top button