धूई गाँव : नलका नहीं बनवा रहे सिक्रेटरी प्रधान जी भी लगवा रह चक्कर, पीने के पानी की हो रही किल्लत

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

धुई गांव सूरज तिवारी ने सिक्रेटरी और प्रधान पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक सप्ताह से उनके द्वार स्थित सरकारी नल को बनाये जाने के नाम पर खोल कर रख दिया है लेकिन अभी तक बनाया नहीं गया है. सूरज का कहना है कि बार बार कहने के बावजूद जब किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसने शिकायती पोर्टल पर शिकायत की जिसके फलस्वरूप सरकारी अमला सक्रिय और नल बनाने के लिए मिस्त्री आये और सारे पुर्जे खोल कर रख दिए और हफ़्तों बाद भी बिगड़े नल की मरम्मत नहीं हो सकी और न ही घर वालों को साफ़ पीने का पानी ही नसीब हो सका.

 

Related Articles

Back to top button