गोविंदपुर गाँव की देविका शुक्ला ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति की परीक्षा में लाया 33वां स्थान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

तहसील पट्टी क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर के रहने वाले रमेश चंद्र शुक्ला की पुत्री देविका शुक्ला ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति की परीक्षा में 33वां स्थान हासिल करके सफलता बनाई है। देविका की सफलता पर देविका के बाबा पूर्व मेजर सूबेदार रामचंद्र शुक्ल एवं दादी तथा बड़े पिता संजय शुक्ला ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान देविका ने बताया कि इस सफलता से उसके हौसला बढ़ा है वह आगे चलकर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने का सपना सजाये हुई है। शुभकामनाएं देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पीएलबी राम प्रकाश पांडेय ने देविका को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना दी है। देविका की माता मंजू देवी ग्रहणी है और पिक्चर जीविका किस सिलसिले में शहर में रहते हैं छोटी देविका का एक छोटा भाई भी है। देविका की इस सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button