‘बिटिया’ बनी डिप्टी जेलर….गाँव में खुशी का माहौल

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील के गड़ौरी गाँव के रहने वाले सुशील मिश्र की पुत्री श्वेता मिश्रा का चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है। आपको बता दें की पिछले वर्ष ही श्वेता नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई थी और वर्तमान में वाराणसी में कार्यरत हैँ। श्वेता के डिप्टी जेलर बनने की सूचना पाकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।