पट्टी के विकास को लेकर सभासदों ने दिया प्रस्ताव
विकास कार्यों को लेकर गाँव लहरिया ने की चेयरमैन से बात

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी कार्यालय में गुरूवार को बैठक अहुत की गई. बैठक में नगर के विकास को लेकर चर्चा हुई और बहुत सारे प्रस्ताव पास हुए. गाँव लहरिया न्यूज टीम नगर पंचायत के कार्यालय पहुंची और मौके पर मौजूद सभासदों और चेयरमैन अशोक जायसवाल से बैठक में क्या कुछ हुआ इसको जाना.. आप भी देखें पट्टी नगर को क्या सौगात मिलने जा रही है…