तेरहमील के पास ‘गोली’ से घायल हुआ सिपाही, मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

गाँव लहरिया न्यूज/तेरहमील/पट्टी
कन्धई थाना क्षेत्र के वांछित अपराधियों पकड़ने के दौरान पुलिस फ़ोर्स ने बाइक सवार दो लोगों की घेराबंदी की और दबोच लिया.कन्धई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेरहमील के पास संदिग्ध की चेकिंग के दौरान हमराही ओम् प्रकाश यादव बदमाशों से बरामद पिस्टल चेक करने के दौरान फायर हुआ. सूत्रों की माने तो गोली सिपाही ओम प्रकाश यादव के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. मौके पर मौजूद साथी सिपाही आनंन फानन में अस्पताल ले गए. घायल सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है. मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है. सोशल मीडिया पर यह समाचार आग की तरह फ़ैल रहा है और तो और एक कहानी और भी फ़ैल रही है है की बन्दूक की सफाई करने के दौरान सिपाही घायल हुआ. अब क्या सच है क्या गलत इसकी पड़ताल होती रहेगी फिलहाल गोली लगने से घायल सिपाही का इलाज जारी है.