प्रतापगढ़ जिले में सभासद संगठन का सम्मेलन हुआ संपन्न
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
जनपद में सभासद संगठन का जिला सम्मेलन जेआरएस गार्डन जोगापुर में संपन्न हुआ. जिसमें जिले के प्रत्येक नगर पंचायत एवं नगर पालिका के सभासद उपस्थित रहे.उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह और सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रतिनिधि अरुण मौर्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक मांग पत्र भी दिया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा सभासदों की मांग जायज है हम जिले के अन्य विधानसभा सदस्यों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनके समक्ष रखेंगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलाकांत यादव, छोटे दुबे मजीद अहमद, पंकज सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान, जिला योजना समिति के सदस्य रामचरित्र वर्मा अनिल सिंह, साजिद, राकेश पटेल उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सभासद रमेश मौर्य ने किया.