भाजपा की ‘गांव चलो अभियान’ कार्यशाला ब्लॉक पट्टी सभागार में संपन्न
जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नें कार्यकर्ताओं को भजपा के पक्ष में वोटरों को प्रेरित करने का दिया मंत्र
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भाजपा का लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा गांव चलो अभियान की कार्यशाला पट्टी नगर के ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। जहां जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं की टोलियां बना कर गांव गांव जा कर लोगों से मिलना है तथा सरकार से कार्यों एवं जनहित की योजनाओं से अवगत कराते हुए तथा इस क्रम में लाभार्थियों से भी भेंट करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित भी करना है । कार्यक्रम का संचालन रामचरित्र वर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह पप्पू सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, चेयरमैन अशोक जायसवाल, , पूनम इंसान, आलोक सोनी, मंडल अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, खेदन लाल, मामा खंडेलवाल, वीर शिवम सिंह, जिला पंचायत सदस्य गिरीश चंद्र जायसवाल, अब्बास राइन, शिव कुमार चौरसिया, जय बहादुर सिंह, सभासद गौरव श्रीवास्तव, मो०कैफ, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।