बम-बम बोल उठी ‘कोतवाली’ संपन्न हुआ रुद्राभिषेक

गूंजा महादेव का जयघोष

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी। नगर में चला रहे  21 दिवसीय रुद्राभिषेक कार्यक्रम के तेरहवें दिन पट्टी नगर में स्थित कोतवाली परिसर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक संपन्न हुआ.मुख्य यजमान देवेन्द्र श्रीवास्तव-मीना श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय-पुष्पा पाण्डेय समेत क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह , कोतवाल नन्दलाल सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत पट्टी अशोक कुमार जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, योगेश पाण्डेय, जिला प्रचारक शिवप्रसाद , खण्ड प्रचारक दीपकदेव, रमेश सोनी,सजीवन सोनी,योगेश पाण्डेय, नागेन्द्र मिश्रा, अमित जायसवाल अखिलेश जायसवाल, प्रमोद खंडेलवाल ,डॉक्टर यू एस त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, अमरेंद्र विक्रम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव ,राजकुमार वर्मा, हरिकेश बहादुर सिंह, रामचरित्र वर्मा, अक्षत जायसवाल ,राजीव सिंह, रेखा सिंह, सहज सारथी फाउंडेशन के जनपद प्रतापगढ़ की अध्यक्षा आशा जायसवाल, पूर्व सभासद रजनी वर्मा, अंजू सिंह, उषा पांडे, निर्मला पांडे सही सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. सभी ने दुग्ध से अभिषेक करते हुए सिंगार पूजन में शामिल हुए उसके बाद हर हर महादेव के नारों से परिसर गूंज गया.  संपूर्ण रुद्राभिषेक पूजन में जल की व्यवस्था भरद्वाज इंटरप्राइजेज के ओनर शुभम भारद्वाज के द्वारा किया गया.

 

Related Articles

Back to top button