पट्टी से अयोध्या रोडवेज की बस रवाना

पूर्व राज्यमंत्री, सड़क परिवहन उ०प्र० के आर०एम० एवं प्रमुख पट्टी ने दिखाई हरी झंडी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी विधानसभा के परसनी गांव निवासी दिनेश प्रताप सिंह पूर्व में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं । उन्होंने विगत दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर से भेंट कर पट्टी से अयोध्या तक के लिए रोडवेज बस चलाए जाने का निवेदन किया था जिसके फलस्वरूप आज उक्त बस को पूर्व राज्य मंत्री दिनेश सिंह, रोडवेज के आर०एम० सहित ब्लॉक प्रमुख पट्टी पप्पू सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, चेयरमैन अशोक जायसवाल, समाजसेवी राजेश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखा कर अयोध्या के लिए रवाना किया । उक्त अवसर पर स्थानीय लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विष्णुदत्त आचार्य, प्रधान बबलू पांडे, हरिकेश पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव, सजीवन सोनी, गौरव श्रीवास्तव, राम चरित्र वर्मा, राजेश पांडेय, राजीव सिंह, मो कैफ, संतोष, रजनीश मौर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

कब बहुरेंगे बस अड्डे के दिन, क्या कहती है जनता

यूं तो आज पट्टी में उत्साह का माहौल दिखा किंतु लोग बस अड्डे की दुर्दशा पर चिंतित दिखे । प्रदेश के सबसे बड़ी तहसीलों में शुमार पट्टी के बस अड्डे की हालत खस्ता है । वहां बसें खड़ी करने तक का स्थान नहीं है न ही कोई टिकट काउंटर या जन सुविधा के साधन हैं । पट्टी के अलावा जनपद के प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर बकायदा डीपो बने हैं तथा बेहतर ढंग से बसें संचालित हैं जबकि पट्टी बस अड्डे की हालत बद से भी बदतर है।

Related Articles

Back to top button