लखनऊ यूनिवर्सिटी में MBA पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा अयोध्या का ‘पाठ’

एमबीए के छात्र राम नगरी में आए बदलावों की करेंगे स्टडी, अगले सत्र से इस कोर्स को शुरू करने की तैयारी की जा रही है, राम मंदिर के उद्घाटन के बीच यह बड़ा निर्णय हुआ है.

गाँव लहरिया न्यूज / लखनऊ

उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमबीए के छात्र पढेंगे अयोध्या का पाठ, लखनऊ यूनिवर्सिटी के व्यापार प्रशासन विभाग में छात्रों  को अब एमबीए में ‘अयोध्या के परिवर्तन’ टॉपिक भी पढ़ाया जाएगा, इसके जरिए छात्र छात्रा प्रबंधन के लिहाज से अयोध्या के वास्तविक समय परिवर्तन का अध्ययन करेंगे, एमबीए के चौथे सेमेस्टर में अगले सत्र से ‘इनोवेशन ऐंड डिजाइन थिंकिंग’ में चार क्रेडिट का यह टॉपिक पढ़ाया जाएगा, अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहे हैं, इस आयोजन को लेकर अयोध्या में बड़े स्तर पर विकास योजनाओं को संचालित किया गया है, एमबीए के छात्रों के लिए यह एक केस स्टडी के तौर पर बन गया है.

Related Articles

Back to top button