सुविधाएँ न मिलने से नाराज़ BDC पानी की टंकी पर चढ़े, ‘मोती सिंह’ को लेकर कह दी बड़ी बात
देवसरा ब्लाक का है मामला

गाँव लहरिया न्यूज/देवसरा
देवसरा ब्लॉक के BDC खंड विकास अधिकारी(BDO) पर भ्रस्टाचार और विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए बवाल काट दिया. अधिकारी के रवैये से नारज BDC परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया की जब वे BDC बने थे तो पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने उनसे वायदा किया था की उन्हें काऊ शेड दिया जायेगा.इतना वक्त बीत गया लेकिन उन्हें काऊ शेड नहीं मिला और तो और उन्हें ब्लाक से कोई सुविधा नहीं मिली. बीडीओ पर भ्रस्ताचार में लेपित होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ब्लाक के कुछ क्षेत्रों में काम नहीं हुआ और ठेकदारों ने काम पूरा दिखाकर पैसा निकाल लिया. देवसरा ब्लाक में उनकी नहीं बल्कि कमीशन देने वाले ठेकदारों की चलती है. खबर लिखे जाने बीडीसी धरने पर बैठे हुए हैं.