गुप्ता चाट वाले की गुमटी में आराजकतत्वों लगाई आग
उड़ईयाडीह मोड़ की है घटना, फल वाले का कैरेट, पुलिस वालों की कुर्सी समेत हजारों की फुल्की हुई ख़ाक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी बाज़ार के उड़ईयाडीह मोड़ पर स्थित सडक किनारे रखी गुमटी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। गुमटी चरहे के मशहूर चाट भण्डार मालिक संजय गुप्ता की थी। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान गुप्ता ने बताया की उनकी गुमटी में हज़ारो रूपये की फुल्की, ट्रे समेत अन्य सामान के साथ सामने फल का ठेला लगाने वाले साथी की खाली कैरेट और तो और पुलिस वालों की प्लास्टिक की कुर्सी भी रखी हुई थी जो की जल कर ख़ाक हो गई।
इंटरनेट का फाइबर जला, घंटो बाधित रही इंटरनेट सेवा
गुमटी के ऊपर इंटरनेट फाइबर गुजरा हुआ था. आग इतनी भयंकर थी की उसकी चपेट में इंटरनेट फाइबर भी आ गया और जल गया जिससे घंटों इंटरनेट सेवा बाधित रही।