जाम में फंसी रही एंबुलेंस, सपा प्रत्याशी का धारा 144 लागू रहते हूटर वाली गाड़ियों से शक्ति प्रदर्शन

हाथ हिलाते रहे प्रत्याशी, तड़पता रहा मरीज

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

हाल ही में घोषित समाजवादी प्रत्याशी की लिस्ट में प्रतापगढ़ से हेलीकॉप्टर प्रत्याशी के रूप में एस.पी.सिंह पटेल को टिकट दिया गया है । आज शाम करीब 4 बजे उनका बीसों गाड़ियों का काफिला अवैध रूप से हूटर बजाते हुए, जोरदार नारेबाजी करते हुए पट्टी बाजार से ही कर निकाला गया जिसके परिणामस्वरूप उड़ैयाडीह मोड़ पर लंबा जाम लग गया जहां एंबुलेंस समेत सैकड़ों गाड़ियां काफी देर तक फंसी रही ।

नदारद रहे प्रशासनिक एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारी

ज्ञात हो कि जनपद में देर शाम धारा 144 लागू की गई थी । उड़ैयाडीह चौराहे पर वैसे तो पुलिस कांस्टेबल इत्यादि की ड्यूटी लगी रहती है किंतु काफी देर तक चले इस राजनैतिक ड्रामेबाजी के दौरान कोई दिखाई नहीं पड़ा जिससे आम जनमानस को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ा । कहने को तो मोदी सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म किया है किंतु इस प्रकार से अवैध रूप से हूटर बजाना, नारे लगवाना तथा धारा 144 में काफिला निकालना इस कथन को मुंह चिढ़ा रहा है ।

हाथ हिलाते रहे प्रत्याशी, तड़पता रहा मरीज

एक तरफ सपा प्रत्याशी हाथ हिला कर , हूटर बजवा कर अभिवादन करते रहे दूसरी तरफ उनके काफिले के जाम में फंसे एंबुलेंस में मरीज तड़पता रहा ।

Related Articles

Back to top button