रखहा: मरीज ले जा रही एम्बुलेंस और सरकारी बस में जोरदार भिड़ंत
गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ से मरीज रेफर लेकर जा रही 108 एंबुलेंस और रायबरेली डिपो की बस प्रतापगढ़ से पट्टी की तरफ जा रही रोडवेज से में दोपहर जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर रखहा पुल पर हुई। रोडवेज बस और एंबुलेंस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। रोडवेज बस में बैठीं सवारियों में दहशत फैल गई गनीमत रही कि रोडवेज बस और एंबुलेंस के चालक दोनों सुरक्षित है। एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज जा रहा मरीज भी सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची दिलीपपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुई स्थानीय लोगों की मदद से रोडवेज बस और एंबुलेंस को साइड कर यातायात बहाल कर दिया।