राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सीएचसी संग्रामपुर में डॉक्टरों का हुआ सम्मान

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह को क्षेत्र में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ग्रामसभा गोरखापुर के प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी ब्रजेश मिश्रा और ब्रजेंद्र सिंह लोहा ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉक्टर सुशील शुक्ला, फार्मासिस्ट आनंद गुप्ता, लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र वर्मा, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आरओ संतोष यादव और वार्ड संजय पाठक को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरित किया गया कि वे सेवा भावना और समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. राय का जीवन चिकित्सा और जनसेवा को समर्पित रहा, और उन्हीं के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को यह दिवस पूरे देश में मनाया जाता है।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चिकित्सा क्षेत्र में अपने योगदान को समाज के प्रति समर्पित करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button