भैंसोंनी ग्राम प्रधान पर युवक को पिटवाने का लगा आरोप
बुरी तरह घायल हुआ युवक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कन्धई थाना क्षेत्र के भैंसोंनी गांव में दुकान पर सो रहे युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित कृष्ण लाल यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका साथी सुरेश यादव पुत्र हरिराम, जो अनापुर का निवासी है, दुकान पर उसके साथ सो रहा था। इसी दौरान रात में बाइक सवार कुछ युवक पहुंचे और सो रहे सुरेश पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी पट्टी लाया गया। कृष्ण लाल ने आरोप लगाया कि यह हमला ग्राम प्रधान राहुल यादव की शह पर चुनावी रंजिश के चलते किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।