श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा का निकाला गया भव्य आयोजन

सोनारीकनू गांव में भक्तिमय वातावरण, सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर हुईं शामिल

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व सोमवार को संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सोनारीकनू में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर पूरे गांव में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।कथावाचक आचार्य श्रवण निकुंज जी महाराज की अगुवाई में निकली इस यात्रा में गांव की सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं। पूरा वातावरण ‘जय श्रीकृष्ण’ के उद्घोष से भक्तिमय हो उठा।

मुख्य यजमान ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि “मां कालिका की कृपा से हमारे निज निवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आनंदमयी कथा से पूर्व कलश यात्रा के माध्यम से देवी-देवताओं और जनमानस का आह्वान किया गया है।”कथावाचक आचार्य श्रवण निकुंज महाराज ने कहा कि “कलश यात्रा शुभता का प्रतीक है, जो किसी भी धार्मिक अनुष्ठान की पवित्र शुरुआत का आधार होती है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होकर जीवन को धर्ममय बनाने का आग्रह किया।इस आयोजन में चंद्रबली श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अंकित, राजेंद्र, जितेंद्र, संदीप, सिपाही, विक्की सहित श्रीवास्तव परिवार और क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन आचार्य श्री द्वारा श्रीकृष्ण लीला और धर्म की महत्ता पर प्रवचन दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button