पिता की संदिग्ध मौत में न्याय की गुहार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप”
14 महीने से न्याय के लिए भटक रहा है पुत्र

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्राम पूरेबंशीधर थाना कोतवाली पट्टी के निवासी आशीष विश्वकर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय रघुनाथ विश्वकर्मा की संदिग्ध मृत्यु मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
आशीष विश्वकर्मा के अनुसार, उनके पिता 16 मार्च 2024 को पट्टी से वाया बस सदहा उतरकर पैदल घर आ रहे थे। शाम करीब 6 बजे मझिगवा नाले के समीप सड़क किनारे उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। परिजनों का कहना है कि घटना से कुछ समय पहले पिता जी ने अपनी पत्नी को फोन कर यह बताया था कि वे मझिगवा प्राइमरी विद्यालय पर पहुंच चुके हैं और 10 मिनट में घर पहुंच जाएंगे। लेकिन रात्रि करीब 8 बजे गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके पिता सड़क किनारे मृत पड़े हैं।परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मृतक के पास मोबाइल, पर्स, बैग, सब्जी का झोला कुछ भी नहीं था। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और शव को सीएचसी पट्टी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ और डॉक्टरों ने विसरा प्रिजर्व कर लिया।आशीष का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने में कई बार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो मामला दर्ज किया है और न ही विसरा रिपोर्ट मंगाई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस कप्तान व क्षेत्राधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की मांग की है।