बिजली विभाग के विजिलेंस ने मारा छापा, विद्युत चोरी पर लगाम के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी

कइयों पर दर्ज हुई FIR

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

शनिवार को बिजली विभाग के विजिलेंस विभाग ने पट्टी के रायपुर रोड क्षेत्र में बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीओ एसबी प्रसाद और अधिशासी अभियंता रामआसरे चौरसिया ने किया। उनके साथ जेई जयराज राजपूत, शम्भु सिंह, प्रदीप कुमार सोनकर, जेई मनोज कुमार पटेल और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

अभियान के दौरान टीम ने कई घरों और दुकानों की जांच की, जिसमें बकायेदारों से मौके पर ही ₹1.5 लाख की बकाया राशि वसूली गई और उनके बिजली मीटर भी बदल दिए गए। इसके अलावा, बिजली चोरी में लिप्त पाए गए लोगों पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस अभियान में विभागीय स्टाफ के शैलेश सिंह, संजय पाण्डेय, नितिन सिंह, गंगा यादव, सूर्यवली, प्रदीप कुमार शर्मा, संजय पांडे (सहायक अभियंता मीटर), अमित कुमार गुप्ता (JMT), और अमर यादव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।

बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button