राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन

विशेष शिविर केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह नैतिकता, चारित्रिक गुणों और आत्मविश्वास के विकास का माध्यम भी है: प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन आज, 06 मार्च 2025, को पं. रामराज शुक्ला सभागार में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विशेष शिविर केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह नैतिकता, चारित्रिक गुणों और आत्मविश्वास के विकास का माध्यम भी है। आत्मविश्वास से भरे युवा ही समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को ‘मातृभूमि’ मानने की परंपरा हमें कर्तव्यनिष्ठ बनाती है। उन्होंने शिविरार्थियों को स्वस्थ रहने और सेवा भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। डॉ. अनिल यादव ने भी शिविरार्थियों को अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन और छात्रा श्रेया पाण्डेय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं बैज अलंकरण (कार्यक्रमाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र मिश्र, डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. रागिनी सोनकर द्वारा)द्वारा किया गया तथा सेजल मिश्र द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।समारोह की अध्यक्षता प्रो. आर.बी. अग्रहरि द्वारा, जिन्होंने सर्वधर्म समभाव की शिक्षा को शिविर की विशेषता बताया कार्यक्रम संचालन डॉ. देवेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा और आभार ज्ञापन डॉ. रागिनी सोनकर द्वारा किया गया । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button