UP : NCC निदेशालय की टीमों का 10 दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रयागराज जिले के ठाकुर हरनारायण सिंह पीजी कॉलेज प्रयागराज,वाराणसी,लखनऊ सहित तीन समूह को वैभव त्रिपाठी, डिप्टी कैंप कमांडर रवि मिश्रा ने किया एनसीसी कैडेटो को किया प्रशिक्षित
गाँव लहरिया न्यूज डेस्क /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय की टीमों का 10 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ सहित 3 समूहों की टीमों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ समूह की टीम ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा ट्रॉफी प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया। कैप्टन वैभव त्रिपाठी व डिप्टी कमांडर रवि मिश्रा ने इन कैडेट कोरों को प्रशिक्षित भी किया।
बता दे कि प्रयागराज जिले के ठाकुर हरनारायण सिंह पीजी कॉलेज करेलाबाग में कैंप कमांडेंट कैप्टन वैभव त्रिपाठी व डिप्टी कैंप कमांडेंट रवि मिश्रा की देखरेख में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय की टीमों का 10 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में फायरिंग, शिप मॉडलिंग,बोट रिगिग, सेमाफोर,सर्विस सब्जेक्ट, स्वास्थ्य और स्वच्छता,सीमैनशिप सहित आठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
दस दिवसीय प्रतियोगिता में 3 समूहों की टीमों ने जिनमे प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ ने भाग लिया। जिनमे पांच टॉफी जीतकर लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रयागराज ग्रुप ने दो और वाराणसी ग्रुप ने एक ट्रॉफी जीती। इस 10 दिवसीय आईजीसी के अंतिम दिन प्रयागराज ग्रुप ब्रिगेडियर के. पी .कृष्ण कुमार द्वारा कैंप साइट का निरीक्षण किया गया तथा उन्हें कैप्टन वैभव त्रिपाठी व डिप्टी कैंप कमांडर रवि मिश्रा द्वारा केडेटों की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर उन्होंने केडेटों की मेहनत व गतिविधियों की सराहना भी की।