गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जाएंगे योग प्रशिक्षक /पत्रकार मनोज यादव

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

आयुष मंत्रालय की योजना आयुष्मान भारत के तहत योग प्रशिक्षकों को दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया गया है। इस बार पट्टी तहसील क्षेत्र के भरोखन गांव के रहने वाले मनोज यादव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिल्ली बुलाया गया है ।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के योग शिक्षकों को बुलाया गया है वही जनपद के चार तथा पूरे प्रदेश से 37 योग प्रशिक्षकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिल्ली में बुलाया गया है। साहित्य और पत्रकारिता में रुचि रखने वाले मनोज यादव पिछले 10 वर्षों से योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वह पतंजलि योग समिति से जुड़े और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने लगे उन्होंने बतौर आमंत्रित सदस्य के रूप में उन्हें आमंत्रित करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने योग को नया मुकाम दिया है योग करने से जहां लोग स्वस्थ होते हैं वही मन भी प्रसन्न रहता है । निरोगी काया राष्ट्र निर्माण की यही पहली सीढ़ी है।

Related Articles

Back to top button