तेजी से वायरल हो रहा यश प्रताप सिंह’बिट्टू’ का सन्देश

महोब्बत भाईचारा प्यार की तहरीर लिख देंगे। बना दो आप चेयरमैन पट्टी की नई तकदीर लिख देंगे
गाँव लहरिया /विज्ञापन डेस्क: निर्दल प्रत्यास यश प्रताप सिंह की चुनाव से ठीक पहले की अपील वायरल हो रही है आप भी पढ़िए क्या कुछ कहा यश प्रताप सिंह ‘बिट्टू’ ने …
“मैं यश प्रताप सिंह नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर आपके सामने हूँ। आप सभी से मेरी गुज़ारिश है कि आप 4 मई को (वायुयान) के निशान पर मोहर लगाकर मुझे कामयाब बनाये।मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि नगर पंचायत पट्टी में तरक्क़ी के काम जो अब तक न हो सका उसे में पूरा करके पट्टी की खुशहाली और तरक़्क़ी की नई इबारत लिखूंगा साथ ही साथ नगर पंचायत पट्टी की फिजा ऐसी बनाऊँगा जो भाईचारा और हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बनेगी।”
एक दूसरे का हम सदा सम्मान करेंगे।
झगड़ा न कभी हिन्दू मुसलमान करेंगे।।पट्टी की तरक्की करने को मेरे दिल मे सपना पलता है।
जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।।