क्या है ज्योति हरिजन पर हमले की सच्चाई… पुलिस क्यूँ कर रही है ढ़िलाई??

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

बीते दिनों गांव लहरिया कार्यालय पर पट्टी नगर के कुम्हिया की कुछ महिलाएं न्याय की गुहार लगाने तथा अपनी आवाज जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने आई थी । इनमे से एक महिला ज्योति ने अपनी जान को खतरा भी बताया था तथा पुलिस द्वारा संज्ञान न लेने तथा डांट कर भागा देने की बात कही थी । इसी मामले में नया मोड़ आ गया जब गांव लहरिया को भेजे गई तस्वीरों एवं विडियोज में दावा किया गया कि ज्योति अधमरी स्थिति में सरसतपुर मोड़ के पास अचेत अवस्था में पाई गई ।  कमलेश यादव तथा इनके अज्ञात साथियों के ऊपर आरोप लगा रही हैं साथ ही गणेश ठाकुर के ऊपर धमकाने का आरोप भी लगा रही है। ज्योति ने कुछ रिकार्डिंग भी गाँव लहरिया को भेजी है। गाँव लहरिया से मदद की गुहार लगाते हुए ज्योति ने बताया कि पुलिस इसके मामले में न्याय नहीं कर रही है उसने पहले ही अपने ऊपर हमले की आशंका जाहिर की थी लेकिन पुकीस वालों ने उल्टा उसे ही डाट कर भगा दिया अब उसके ऊपर हमला हो गया तब पर भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

पुलिसिया खामोशी एवं ढिलाई से पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह

गांव लहरिया का मानना है कि उक्त मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए तथा मामले का पटाक्षेप करना चाहिए जिससे आम जनमानस का पुलिस के प्रति सम्मान एवं विश्वास बढ़े । जबकि खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में अत्यंत ही असंवेदनशील दिख रही है ।

Related Articles

Back to top button